: पोटका प्रखंड के हल्दीपोखर पूर्वी पंचायत के मुखिया प्रत्याशी देवी कुमारी भूमिज द्वारा पंडित जी के उपस्थिति में विधिवत रूप से पूजा अर्चना कर तथा फीता काटकर कार्यालय का उद्घाटन किया गया कार्यालय का उपयोग त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में लोंगों से जनसंपर्क करने, चुनाव प्रचार आदि की सुविधा के लिए बनाया गया है | इस अवसर पर नानटू पालीत, उत्पल बोस , जितेंद्र गुप्ता, अभिषेक गुप्ता, मोना राय, मिथुन सरदार, चामटू सरदार, आदि उपस्थित रहे |