Breaking
Sun. Feb 23rd, 2025

महुआडांड़ पीएलभी के द्वारा वन अधिनियम वन संरक्षण कानून को लेकर दी गई जानकारी।

महुआडांड़ पीएलभी के द्वारा वन अधिनियम वन संरक्षण कानून को लेकर दी गई जानकारी।

प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री अखिल कुमार के निर्देश एवं डालसा सचिव श्रीमती स्वाति विजय उपाध्याय के निर्देश पर महुआडांड़ के पीएलभी इंद्रनाथ प्रसाद व आजाद अहमद के द्वारा संयुक्त रूप से कार्यक्रम आयोजन कर गोटेगांव स्थित राज्य कृत उन्नत मध्य विद्यालय में कैंप लगाकर छात्रों व उनके अभिभावकों को वन संरक्षण एवं वन अधिनियम कानून के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी।

उन लोगों के द्वारा बताया गया कि हम सभी को वन का संरक्षण करना चाहिए वन से हमें अनेकों प्रकार के हमें फायदे हैं।वन से हमें शुद्ध हवा की प्राप्ति होती है जो जिंदगी के लिए बहुत ही जरूरी है अगर हम पेड़ पौधे को नहीं बचाएंगे तो हमारा जीवन भी नहीं बचेगा। जड़ तना पता समेत पेड़ पौधे का हर हिस्सा कहीं खाने तो कहीं औषधि के रूप में प्रयोग की जाती है। साथ ही कई ऐसे फलदार पौधे हैं जिससे फल की प्राप्ति होती है और उसे बेचकर लोग अपनी जीविका का साधन बनाते हैं। वन संरक्षण को लेकर सरकार के द्वारा कई कार्यक्रम का आयोजन भी किया जाता है। उस आयोजन का हिस्सा बने और वनों का संरक्षण करें।

Related Post