Breaking
Wed. Dec 17th, 2025

पोटका गंगार्डीह मैं मुसलमान समुदाय के लोगों द्वारा शांति पूर्वक ईद उल फितर मनाई गई

पोटका के गंगार्डी गांव के गौसिया मस्जिद में आज ईद पर्व के शुभ अवसर पर इस्लाम धर्मावलंबीओ द्वारा 7:30 बजे ईद के नमाज पढ़ी गई ईद मुस्लिम समुदाय लोगों का बहुत बड़ा पर्व है 30 दिन का रोजा रखने का बाद ईद पर्व मनाई जाती है जोकि मुसलमान समुदाय लोगों को 30 रोजा के तोहफा ईद मुबारक के दिन मिलती है ईद के नमाज खत्म होने के बाद मुसलमान समुदाय के छोटे बच्चे बड़े सभी लोग नया कपड़ा पहन कर आपस में एक दूसरे का गला मिलकर ईद का शुभकामनाएं देती है मौके पर गंगाडिय गांव की मुस्लिम कमेटी के दिलावर शाहिद जिलानी अफसर अली मोहम्मद इख्तियाद जहीर अब्बास सीओ इम्तियाज अहमद आदि लोग उपस्थित रहे

Related Post