पोटका के गंगार्डी गांव के गौसिया मस्जिद में आज ईद पर्व के शुभ अवसर पर इस्लाम धर्मावलंबीओ द्वारा 7:30 बजे ईद के नमाज पढ़ी गई ईद मुस्लिम समुदाय लोगों का बहुत बड़ा पर्व है 30 दिन का रोजा रखने का बाद ईद पर्व मनाई जाती है जोकि मुसलमान समुदाय लोगों को 30 रोजा के तोहफा ईद मुबारक के दिन मिलती है ईद के नमाज खत्म होने के बाद मुसलमान समुदाय के छोटे बच्चे बड़े सभी लोग नया कपड़ा पहन कर आपस में एक दूसरे का गला मिलकर ईद का शुभकामनाएं देती है मौके पर गंगाडिय गांव की मुस्लिम कमेटी के दिलावर शाहिद जिलानी अफसर अली मोहम्मद इख्तियाद जहीर अब्बास सीओ इम्तियाज अहमद आदि लोग उपस्थित रहे