*चंदवा पूर्वी की जनता मुझे आशीर्वाद देगी: प्रतिमा देवी*
चंदवा संवाददाता मुकेश कुमार सिंह की रिपोर्ट
चंदवा 3 मई 2022 को चंदवा के इंद्रा गांधी चौक के समीप मयूर होटल के प्रांगण में ग्यारह बजे दिन वैदिक मंत्रों उच्चारण के साथ चंदवा पूर्वी की जिला परिषद सदस्य प्रतिमा देवी पति रोहित यादव का चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया गया। कार्यालय का उद्घाटन रोहित यादव की माताजी विमला देवी के द्वारा सीता काटकर किया गया मौके पर चंदवा पूर्वी के सैकड़ों समर्थक उपस्थित थे। सभी ने ताली बजाकर इस अवसर भगवान का जयकारा भी लगाया और सभी को कार्यालय में प्रवेश करने को कहा गया। वही इसी क्रम में पत्रकारों ने जिला परिषद की उमीदवार प्रतिमा देवी से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि जनता हमारे साथ है। मुझे पूरी उमीद है। कि जनता एक बार मुझ पर भरोषा करेगी जनता मुझे भरपूर सहयोग भी कर रही है। साथ उन्होंने कहा कि मेरे पति रोहित यादव लगातार जनता के बीच रह कर सेवा करने का काम करते है। इस असवर पर मुखदेव गोप रामप्रकाश गोप रूपलाल यादव सुशील उराँव सुरेंद्र यादव महबूब अंसारी शिवनाथ यादव गोकुल गोप ब्रह्मदेव प्रजापति समेत सैकड़ो लोग उपस्थित थे।