Breaking
Mon. Feb 24th, 2025

पोटका हल्दीपोखर पश्चिम पंचायत में इस्लाम धर्मावलंबियों का बड़ा पर्व ईद उल फितर शांतिपूर्ण ढंग से मनाई गई

– ईद उल फितर इस्लाम धर्मावलंबी का है एक बड़ा पर्व है रमजान के 30 रोजों के बाद चांद देखकर ईद पर्व मनाई जाती है आज ईद उल फितर के अवसर पर पोटका क्षेत्र में विभिन्न मस्जिदों मैं नमाज अदा करने के लिए लोगों का भीड़ उमड़ी पोटका के हल्दीपोखर पश्चिम पंचायत मैं आज शांतिपूर्वक ढंग से ईद उल फितर मनाई गई वही इस्लाम धर्मावलंबी लोगो के द्वारा मस्जिद में ईद की नमाज अदा की गई एवं सभी गिले-शिकवे दूर कर एक दूसरे के साथ गला मिलकर ईद पर्व का शुभकामनाएं दी पर्व को देखते हुए प्रशासन द्वारा हर जगह सुरक्षा की पुख्ता इंतजाम की गई मौके पर इम्तियाज अहमद सैयद जय बुल्ला अनवर अली जीकुरूल होंदा आदि लोग उपस्थित रहे

Related Post