सिकनी कोलियरी में मजदूर दिवस मनाया गया
चंदवा संवाददाता मुकेश कुमार सिंह की रिपोर्ट
चंदवा 2 मई 2022 को चंदवा प्रखंड में स्थित सिकनी कोलियरी में मजदूर दिवस के शुभअवसर पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसकी अध्यक्षता मजदूर नेता सतेंद्र प्रसाद ने किया सर्व प्रथम मजदूर दिवस के अवसर पर संघर्ष के दौरान जो शहीद हो गए। उन सभी मजदूरों को याद कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। मजदूर नेता सतेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि उपस्थित अभी मजदूरों को में अपने दिल से धन्यवाद देते हुए यह कहना चाहता हु। की आपस सभी किसी भी परिस्थिति में एक जुट रहे और अपने हक अधिकार के लिए तैयार रहे। मजदूर नेता रवि कुमार डे ने कहा कि मजदूर से ही आज पूरा देश चल रहा है। आज के आधुनिक युग मे भी कितना भी मशीन से कार्य किया जा रहा है। परंतु बिना मजदूर का कार्य नही होता है। और मजदूर ही एक जुट हो सकता है। बैठक में जागा उराँव, रामनाथ उराँव, विजय साव रामलाल यादव , शैलेश सिंह मोती राम लाल बिहारी यादव मुनेश्वर राम जंगे भगत राजेन्द्र उराँव, रधुवीर सिंह, सभी ने एक स्वर से कहा कि कोलियरी चालू किया जाए।