Breaking
Mon. Feb 24th, 2025

दो साल बाद ईद-उल-फितर का त्यौहार धूमधाम से मनाया गया 

दो साल बाद ईद-उल-फितर का त्यौहार धूमधाम से मनाया गया

 

 

सभी ने मुल्क की तरक्की व खुशहाली के लिये दुआऐ मांगी

 

 

 

बालूमाथ : बालूमाथ कोविड-19 के कारण दो साल बाद मंगलवार को ईद- उल-फितर का त्यौहार बालूमाथ प्रखंड मुख्यालय सहित संपूर्ण ग्रामीण इलाकों में धूमधाम से मनाया गया।

बालूमाथ शहर के जामा मस्जिद, छोटी मस्जिद, रहमत नगर के अलावा ढुलवाहीबर,बसिया मारंगलोईया, मुरपा, सेरेगड़ा, मासियातू, सेरक, रजवार, मकईयाटांड़, धाधु सहित दर्जनों से भी अधिक मस्जिदों व ईदगाहों में निर्धारित समय पर ईद की नमाज अदा की गई।

लोगों ने अपने और परिवार के साथ ही साथ मुल्क की तरक्की व खुशहाली के लिये दुआऐ मांगी। नमाज के बाद मस्जिद व् ईदगाह से निकलकर लोगों ने एक दूसरे से गले मिलकर ईद की बधाइयां दी। नए कपड़ों में चहकते बच्चे काफी उत्साहित दिखे।

मुस्लिम बहुल इलाकों में खुशी का माहौल रहा। दिन भर दावतों का दौर चला। वही बालूमाथ से पत्रकार जावेद अख्तर व पत्रकार कौशर अली ने बालूमाथ सहित ईलाके के तमाम लोगो को ईद की बधाइयां दी

Related Post