सरयू प्रखंड वासियों को मिला एयरटेल 4G इंटरनेट सेवा का सुविधा, लोगों में खुशियों का हर्ष
सरयु संवाददाता राम कुमार की रिपोर्ट
लातेहार :- सरयू प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में पहुंची एयरटेल 4G इंटरनेट का सुविधा लोगों में खुशियों का हर्ष। वहीं उपभोक्ताओं ने 4G इंटरनेट सेवा पाने के लिए सिम विक्रेता अथर हुसैन, ईश्वर प्रसाद के मोबाइल दुकान में सिम खरीदने के लिए ग्राहकों की उमड़ी भीड़। बताया जाता है
कि सरयू क्षेत्र के विभिन्न गांवों में इंटरनेट सुविधा से लोग वंचित थे जिसके कारण लोगों को इंटरनेट के बिना जरूरत का काम पूरा नहीं हो पाता था , वहीं सरकारी स्कूल के बच्चों को भी इंटरनेट सेवा नहीं मिलने के कारण ऑनलाइन पढ़ाई पूरी नहीं होती थी। जिसके लेकर सरयू वासियों मैं मायूसी छाया रहा था। लोग इंटरनेट सुविधा पाने के लिए जंगलों पहाड़ों का सहारा लेकर अपना जरूरत के काम पूरा करते थे जिससे लोगों को काफी परेशानी होती थी।
अब सरयू वासियों को एयरटेल 4 जी इंटरनेट सेवा घर बैठे मिलने लगीं है जिससे ग्रामीणों में खुशियों का हर्ष देखा जा रहा है। वहीं एयरटेल नेटवर्क के मैनेजरों के द्वारा शुक्रवार को फीता तथा केक काटकर इंटरनेट सेवा का शुभारंभ किया गया। मौके पर प्रखंड के सीआई अलीमुद्दीन अंसारी, असगर हुसैन, अनील उरांव, कियामुद्दीन खलीफा, ईश्वर प्रसाद, अथर हुसैन, समेत अन्य लोगों ने एयरटेल कंपनी को धन्यवाद भी दि।