Breaking
Thu. May 29th, 2025

राजनगर भाग 17 से सुभद्रा प्रधान ने जिला परिषद के लिए किया नामांकन

*राजनगर भाग 17 से सुभद्रा प्रधान ने जिला परिषद के लिए किया नामांकन*
त्रिस्तरीय चुनाव के तीसरे चरण का नामांकन के पांचवे दिन राजनगर भाग 17 से टीटीडीह गांव की सुभद्रा प्रधान जिला परिषद उमीदवार के रूप में नामांकन दाखिल की,वहीं अपने सैकड़ो समर्थकों के साथ सरायकेला मुख्यालय जाने के क्रम में राजनगर शिधु कान्हू चौक पर रुक कर झारखंड के वीर शहिदों को नमन किया,इसी दौरान पत्रकारों को बताया कि अपने परिषद क्षेत्र में शिक्षा और महिलाओं को शसक्त और आत्मनिर्भर बनाना पहली प्रथमिकता है,वहीं इस मौके पर धर्मा मुर्मू,नींबू महाकुड़, देवाशीष महाकुड़, सारदा देवी,चतुर्भुज महाकुड़, एवं कई संख्या में उनके समर्थक मौजूद थे।

Related Post