लातेहार उपायुक्त के आश्वासन पर टाना भगत अपने घर लौटे
लातेहार संवाददाता राहुल पांडे की रिपोर्ट
लातेहार : चार दिनों के लगातार आंदोलन के बाद टाना भगतों ने शनिवार को आंदोलन वापस ले लिया। लातेहार उपायुक्त ने 15 मई तक समस्या का समाधान करने के लिए राज्यपाल, मुख्यमंत्री और पंचायती राज मंत्री से मुलाकात करने का आश्वासन दिया है।
आपको बता दें कि पिछले 4 दिनों से अखिल भारतीय टाना भगत संघ द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव रद्द करने की मांग को लेकर समाहरणालय के पास आंदोलन चल रहा था। इस दौरान कामकाज काफी प्रभावित रहा। इससे सरकार को करोड़ों रुपये के राजस्व का भी नुकसान हुआ है। आम लोगों को सरकारी काम करवाने में दिक्कत हो रही थी।
मंगलवार से ही टाना भगतों ने समाहरणालय का घेराव किया हुआ है। अधिकारीयों को उनके कार्यालय से बाहर निकाल कर ताला जड़ दिया गया था। ताना भगत के धरने से जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन पूरी तरह से बेबस था। पंचायत समिति चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने आए अभ्यर्थियों से अनुमंडल पदाधिकारी अपने-अपने आवास पर नामांकन करा रहे थे। पंचायत चुनाव रद्द करने की मांग पर अड़े टाना भगत संघ के जिलाध्यक्ष बहादुर टाना भगत के मुताबिक सरकार पांचवी अनुसूची का उल्लंघन कर रही है। लातेहार जिला पांचवी अनुसूची के अनुसार अधिसूचित क्षेत्र है।