Breaking
Sun. Feb 23rd, 2025

गणेश सरदार अपने जन समर्थकों के साथ नामांकन करने निकले उपायुक्त कार्यालय

 पोटका प्रखंड अंतर्गत परिषद 12 से प्रत्याशी गणेश सरदार अपनी विशाल समर्थकों एवं बैंड बाजा के साथ हल्दीपोखर एवं हाता पहुंच कर वीर बजरंगबली के चरणों में पुष्प अर्पित करते हुए भक्ति भाव से पूजा अर्चना की एवं भगवान से आशीर्वाद मांगी वही वीर बिरसा भगवान की मूर्ति पर माल्यार्पण कर आशीर्वाद लेते हुए नामांकन करने हेतु जमशेदपुर उपायुक्त कार्यालय पहुंची वही गणेश सरदार के साथ काफी संख्या में उनके समर्थकों उपस्थित थे इस मौके पर सपन मित्रा मानिक सरदार शुरू सरदार मनोज कुमार सरदार  बीभीसन सरदार जमीला दे मनोज राम रविंद्र नाथ सरदार सुभाष सरदार सुदीप दे रतन सोनकर जोदू पति गोप ओतीसर सरदार मान सिंह सरदार रोहिन सरदार आदि लोग उपस्थित रहे

Related Post