*गारू प्रखंड चुनावी बयार तेज, सूर्य का गर्मी भी लग रहा है फीका*
उमेश यादव की रिपोर्ट
गारू
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का अंतिम चरण के लिए नामांकन पत्र शनिवार को मिलना शुरू हो गया। गारू प्रखंड कार्यालय में काफी चहल पहल दिखाई दिया। युवा प्रत्याशी त्रिस्तरीय चुनाव में बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं। रूद पंचायत के विजयपुर से मुखिया के लिए नामांकन पत्र लेने अजय टोप्पो पहुंचे। अजय टोप्पो का कहना है कि, लातेहार तथा गुमला सीमा के आसपास का गांव को अब तक उपेक्षित रखा गया है। गारू प्रखंड का रुद पंचायत कई मायने में विकास के लिए ललायीत है। न बिजली और न तो नेटवर्क यहाँ तक की स्वच्छ भारत मिशन और 15 वीं वित्त के नाम पर लाखों का घोटाला हुआ है। यदि वे जीतते हैं तब विभिन्न मुद्दे जाँच का मांग करेंगे ताकि क्षेत्र का विकास सुनिश्चित हो सके। वहीं मायापुर पंचायत से मानस मणि दीप सेवा संस्थान सरना धाम कार्यकर्त्ता सुभाष कुमार सिंह भी चुनावी मैदान में दो दो हाथ करने को तैयार हैं। सुभाष कुमार सिंह गारू प्रखंड का एक चर्चित चेहरा हैं। घर घर तक पहुँच और सेवा, सदभावना तथा कर्मठता के कारण लोग उनसे लगातार जुड़ रहे हैं। बारेसांढ़ से झारखण्ड राज्य निर्माण के बाद प्रथम मुखिया गीता देवी , मायापुर से रघुबर सिंह, करवाई से सुनेश्वर सिंह तथा धांगरटोला से प्रभा देवी भी नामांकन पत्र खरीद लिए हैं। इस बार कोटाम पंचायत तथा रुद का पूर्व मुखिया परिवार चुनावी जंग से बाहर हैं। खबर लिखे जाने तक मुखिया पद के लिए बारेसांढ़ से तीन, मायापुर से दो, धांगरटोला चार, करवाई से दो, कोटाम से दो तथा रुद से चार उम्मीदवारों नें नामांकन पत्र खरीदे। वहीं वार्ड सदस्य के लिए करवाई से दो, धांगर टोला दो, बारेसांढ़ एक, रुद चार, कोटाम से तीन तथा मायापुर से शून्य उम्मीदवार नामांकन पत्र खरीदे।