Breaking
Thu. Apr 3rd, 2025

बेतला रेंजर प्रेम प्रसाद सरकारी सेवा काल से हुए सेवानिवृत । 

बेतला रेंजर प्रेम प्रसाद सरकारी सेवा काल से हुए सेवानिवृत ।

बेतला बरवाडीह संवाददाता अख्तर अंसारी

बेतला नेशनल पार्क के रेंजर प्रेम प्रसाद ने अपने बेहतर कामों से em पुरे पीटीआर क्षेत्र में अलग पहचान बनाकर लोगों को दिल जीत कर शनिवार दिन को सरकारी सेवा से सेवानिवृत हो गए इस विदाई समारोह के अवसर पर डी एफ ओ कुमार अशीष बेतला वन पाल उमेश दुबे मिश्र बाबा संतोष कुमार प्रकाश कुमार देवकुमार साथ ही टेकर गार्ड लोगों ने बुके देकर सम्मानित करते हुए कहा की हमलोग को काम करने में बहुत मदद करते थे रेंजर प्रेम प्रसाद साथ ही कभी छोटा बड़ा अधिकारी के नजर से नहीं देखे सभी लोगों के साथ मिलकर काम करते थे और बेतला नेशनल पार्क के देखरेख करने के लिए खुद टीम बनाकर शिकारियों पर पैनी नजर बनाए रखते थे ।वहीं बेतला रेंजर प्रेम प्रसाद ने लोगों से गले मिलकर भावुक होकर बोले की बेतला में काम करने में मुझे कोई परेशानी नहीं हुई सभी विभाग के कर्मीयो का हर समय सहयोग मिलता रहा साथ ही बेतला के स्थानिय लोगों का भी बेतला पार्क को बचाने में हमको सहयोग मिलता रहा इसलिए बेतला नेशनल पार्क के सभी लोगों का प्यार मुझे मिला कभी हम भुल नहीं सकते हैं इसलिए हमने पुरी इमानदारी से बेतला जल जंगल और जानवर को बचाने के लिए दिन रात मेहनत कर बचाया है ।बस बेतला पार्क इसी तरह सुरक्षित रहे मुझे यहां के कर्मीयो पर भरोसा है ।मौके पर ग्रामीण के साथ साथ वन विभाग के कर्मी रहे उपस्थित ।

Related Post