Breaking
Thu. Mar 13th, 2025

24 घंटे में हो गिरफ्तारी,नहीं तो तीनों जिले के पत्रकार देंगे धरना-प्रीतम भाटिया

24 घंटे में हो गिरफ्तारी,नहीं तो तीनों जिले के पत्रकार देंगे धरना-प्रीतम भाटिया

सरायकेला-खरसंवा-कल कांड्रा टोल ब्रिज पर रामकृष्णा फोर्जिंग के वीपीएचआर शक्तिपदो सेनापति द्वारा ट्राफिक पुलिस के जवान और दो पत्रकार अनुप मिश्र व मनीष लाल के साथ हुए दुर्व्यवहार के बाद आज कांड्रा थाने में पत्रकार धरने पर बैठ गये.इसके बाद कांड्रा पुलिस ने पत्रकार और पुलिस की लिखित शिकायत के बाद सेनापति पर दो F.I.R दर्ज की है.

धरना में बैठे पत्रकार साथियों द्वारा सर्वसम्मति से तय हुआ कि आज शाम को 5.00 बजे धरना प्रदर्शन समाप्त करते हुए पुलिस को 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया जाए.इसके बाद थानेदार राजन कुमार को सभी उपस्थित पत्रकार साथियों द्वारा हस्ताक्षरयुक्त लिखित अल्टीमेटम दिया गया.मेमोरंडम में लिखा गया कि कल शाम तक यदि आरोपी गिरफ्तार न हुए तो 1 मई को सुबह कोल्हान के तीनों जिलों के पत्रकार मजदूर दिवस पर पुनः धरना पर बैठेंगे.साथ ही कल दोपहर 1.00 बजे तक एसपी सरायकेला के कार्यालय में सभी पत्रकार एकजुटता बनाते हुए पत्रकारहित के विषयों को रखेंगे.

मौके पर उपस्थित AISMJWA के प्रदेश प्रभारी प्रीतम भाटिया ने एसपी सरायकेला को फोन पर इस अल्टीमेटम की जानकारी दी और सख्त कार्रवाई की मांग की है.इस अवसर पर सरायकेला-खरसंवा प्रेस क्लब के अध्यक्ष मनमोहन सिंह,प्रेस क्लब आॅफ जमशेदपुर के अध्यक्ष पुतुल सिहं,सुनील गुप्ता,मनीष लाल,अनूप मिश्र,बीपिन मिश्रा,नागेंद्र कुमार,एके मिश्रा,सचिन मिश्रा,भरत सिहं,सुदेश कुमार,मधु कुमार सहित कई सहयोगी पत्रकार उपस्थित थे.

Related Post