शबे कद्र को लेकर महुआडांड़ जामिया नूरिया जियाउल इस्लाम सहित अन्य मस्जिदों में लोगों ने जाग कर कि खुदा की इबादत, मांगी दुआएं।
महुआडांड़ में शबे कद्र को लेकर बृहस्पतिवार की रात को महुआडांड़ स्थित जामिया नूरिया उल इस्लाम, मस्जिदें गौसिया, मदीना मस्जिद समेत प्रखंड के दूरदराज मस्जिदों में भी लोगों ने सारी रात जागकर खुदा की इबादत की और अपनी अपने मरहूमीन इनके लिए और अन्य लोगों के लिए दुआएं की।
साथ ही देश दुनिया में अमन कायम हूं इसके लिए भी दुआ किया गया। बता दे कि शबे कद्र रमजान मुबारक के 27 तारीख को आता है मुस्लिम धर्म के अनुसार इस दिल इबादत कर जो भी दुआएं मांगी जाती है अल्लाह उसे कुबूल करता है। इसे लेकर सभी मस्जिदों में दर्जनों की संख्या में लोग उपस्थित हुए और सारी रात जागकर खुदा की इबादत किए। वही जामिया नूरिया से और इस्लाम के मोहतमिम मौलाना सऊद आलम मिस्बाही के द्वारा नमाजे वित्र बजमाअत ढाई बजे रात में पढ़ाई गई। जिसके बाद मिस्बाही साहब के द्वारा दुआ किया गया। वहीं सेहरी करने के उपरांत फिर लोग बजमाअत फजर की नमाज अदा की गई। फजर की नमाज अदा करने के बाद सभी लोग कब्रिस्तान पहुंचकर जो दुनिया से रुखसत कर गए हैं उसके लिए दुआ ए मगफिरत किए।