महुआडांड़ के सभी मस्जिदों में अदा की गई अलविदा जुम्मे की नमाज,काफी लोग हुए उपस्थित।
महुआडांड़ स्थित जामिया नूरिया जिया उल इस्लाम मस्जिद मदीना मस्जिद, मस्जिदें गौसिया, समेत अन्य मस्जिदों में शुक्रवार को अलविदा जुमे की नमाज अदा की गई। अलविदा जुम्मा रमजान के आखिरी सप्ताह में जो शुक्रवार पड़ता है उससे कहा जाता है। इस वक्त रमजान का तीसरा अशरा चलता है जिसे 10 दिन पहला अशरा रहमत कहा जाता है दूसरे 10 दिन को बरकत कहा जाता है और तीसरे अशरा 10 दिन जिसके दरमियां अलविदा जुम्मा पड़ता है उस सप्ताह को मगफिरत वाली दिन कही जाती है।
वही जामिया नूरिया जियाउल इस्लाम में अलविदा जुमे की नमाज जामिया के मोहतमिम मौलाना सऊद आलम मिस्बाही की इमामत में पढ़ी गई वही मस्जिदे गोसिया में मुफ्ति इलहाकुल हक की की इमामत में पढ़ी गई। वही प्रखंड के अन्य मस्जिदों में भी इमाम के द्वारा अलविदा जुमे की नमाज पढ़ाई गई। अलविदा जुमा को लेकर काफी भारी संख्या में लोग नमाज अदा करने मस्जिद में पहुंचे हुए थे। उपस्थित लोगों के बीच मौलाना सऊद आलम मिस्बाही के द्वारा अलविदा जुमे को लेकर विस्तृत रूप से जानकारी दी गई साथ ही रमजान मुबारक के बारे में भी जानकारी दिया गया।