Breaking
Tue. Feb 4th, 2025

सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने माननीय मुख्यमंत्री को भेजा त्राहिमाम संदेश, बिजली व्यवस्था को बहाल करने की मांग।

सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन को ट्वीट एवं मेल भेज जमशेदपुर एवं आस-पास के इलाकों में उत्पन बिजली की समस्या की नियमित आपूर्ति सुचारू रूप से सप्लाई देने के लिए माननीय मुख्यमंत्री से अनुरोध किया है।

 

सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष विजय आंनद मुनका के बताया की विगत कई दिनों से जमशेदपुर के गैर टिस्को छेत्र समेत कई इलाकों में बिजली की व्यवस्था चरमरा गई है। उन्होंने बताया की नियमित बिजली कटौती से बच्चे को पढ़ाई करने में, वरिष्ठ नागरिक, व्यापार, उद्योग सहित हर कोई पीड़ित है।

 

उन्होंने कहा की इस प्रचंड गर्मी में एक ओर जनता बेहाल है दूसरी ओर बिजली की लाचार व्यवस्था। उन्होंने माननीय मुख्यमंत्री से राज्यवासियों को राहत पहुंचाने की दिशा में ठोस निर्णय लेने एवं बिजली की नियमित आपूर्ति सुचारू रूप से सप्लाई देने की मांग की है।

Related Post