Breaking
Tue. Dec 3rd, 2024

कांकी गांव के बृहस्पति मंडल ने बाना पंचायत समिति सदस्य के लिए किया नामांकन

बांना पंचायत से समिति सदस्य उमीदवार बृहस्पति मंडल ने किया नामांकन दाखिल
राजनगर प्रखंड के बाना पंचायत से पंचायत समिति सदस्य के रूप में बृहस्पति मंडल ने सरायकेला अनुमंडल ने किया नामांकन दाखिल वहीं उन्होंने शिक्षा और क्षेत्र का सर्वांगीण विकास को प्राथमिकता बताई,वहीं नामांकन करने उनके समर्थक राजाराम मार्डी, मोहन सिंह हांसदा,स्यामपद प्रधान,रंजीत महतोमालू मोहंती,रोथो महतो, अजय कुमार मंडल,हारेकृतन महतो,राम प्रसाद महतो,राजेश महतो,मंगल महतो,सीताराम महतो,राघव महतो,हराधन महतो,दुर्गा किस्कु आदि उपस्थित थे।

Related Post