पोटका प्रखंड अंतर्गत हैसड़ा पंचायत से पंचायत चुनाव में पूर्व रहे चुका मुखिया एवं उसी पंचायत के रह चुका पंचायत समिति श्री सुबोध सरदार मुखिया पद के लिए आज हेसड़ा पंचायत के गांव रोलाडीह से सैकड़ों संख्या में महिला एवं पुरुष समर्थकों के साथ पोटका प्रखंड सह अंचल कार्यालय में उपस्थित होकर अपना नामांकन पत्र दाखिल किए उन्होंने कहा कि मैं जनता ओं का रुझान को देखते हुए फिर से मुखिया प्रत्याशी के रूप में उभर कर आए हैं 2 साल पहले कोरोना महामारी की चलते पंचायत क्षेत्रों में ठीक से काम नहीं हो पाया बीते साल भी कोरोना को लेकर काम नहीं हो पाया इसलिए मेरा लक्ष्य है जो भी पंचायत में बचा हुआ काम है पूरा करने का प्रयास करेंगे