Breaking
Thu. Dec 5th, 2024

पोटका रोलाडीह गांव के मुखिया प्रत्याशी सुबोध सरदार प्रखंड कार्यालय पहुंचकर नामांकन पत्र दाखिल किए

पोटका प्रखंड अंतर्गत हैसड़ा पंचायत से पंचायत चुनाव में पूर्व रहे चुका मुखिया एवं उसी पंचायत के रह चुका पंचायत समिति श्री सुबोध सरदार मुखिया पद के लिए आज हेसड़ा पंचायत के गांव रोलाडीह से सैकड़ों संख्या में महिला एवं पुरुष समर्थकों के साथ पोटका प्रखंड सह अंचल कार्यालय में उपस्थित होकर अपना नामांकन पत्र दाखिल किए उन्होंने कहा कि मैं जनता ओं का रुझान को देखते हुए फिर से मुखिया प्रत्याशी के रूप में उभर कर आए हैं 2 साल पहले कोरोना महामारी की चलते पंचायत क्षेत्रों में ठीक से काम नहीं हो पाया बीते साल भी कोरोना को लेकर काम नहीं हो पाया इसलिए मेरा लक्ष्य है जो भी पंचायत में बचा हुआ काम है पूरा करने का प्रयास करेंगे

Related Post