गोंडल गंझू चतरा शादी से लौट रहा था हिसरी के पास बड़ा गाड़ी धक्का मार दिया जिससे बेहोस हो गया। गोंंडल गंझू अपनेे मोटरसाइकल प्लेेटिना मेंं था
लुकुइया का रूपक चौधरी को किसी ने फोन से सूचना दिया तब रूपक ने बेहोस गोंडल को प्राथमिक इलाज के लिए चंदवा अस्पताल लाया है। डॉ ने स्थिति को देखते हुए कहा कि सर में अधिक चोट है। जिससे रिम्स रेफर कर गया है।
चंदवा संवाददाता मुकेश कुमार सिंह की रिपोर्ट