Breaking
Thu. Mar 13th, 2025

वर्ल्ड मलेरिया डे : एसआरके कमलेश ने मलेरिया के प्रति लोगों को किया जागरूक

जमशेदपुर( गोलमुरी) वर्ल्ड मलेरिया डे अंतर्राष्ट्रीय मानवता अधिकार एवं मीडिया संगठन राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ के पी अहमद के निर्देश पर जिला अध्यक्ष एसआरके कमलेश की ओर से मलेरिया जागरूकता अभियान होम पाइप रोड नियर गंगोत्री एनक्लेव , सलगाझुडी इत्यादि क्षेत्रों में खुली सड़क पर जल जमाव होने के कारण मच्छर का प्रकोप ज्यादा पाई गई ,

मलेरिया से सतर्क रहने की सलाह दी गई “मलेरिया रोग के बोझ को कम करने और जीवन बचाने के लिए नवाचार का उपयोग करें” इस वर्ष 2022 के थीम थी, एसआरके कमलेश ने बताया मलेरिया से भी रहे सावधान मलेरिया एक मच्छर जनित प्लाज्मोडियम परजीवी से उत्पन्न रोग है जो रक्त कोशिकाओं को संक्रमित करता है मलेरिया सबसे प्रचलित संक्रमण रोगों में से एक है तथा भयंकर जन स्वास्थ्य समस्या है , मलेरिया के होने पर मरीज को बुखार आना , घबराहट होना , सिर दर्द , हाथ पैर दर्द , कमजोरी इत्यादि लक्षण दिखाई देते हैं , मलेरिया से बचाव अपने आसपास कहीं भी पानी ना इकट्ठा होने दे , घर के फर्श और आसपास की जगह को फिनायल जैसे कीटनाशक से साफ करते रहें , अगर आप किसी ऐसे क्षेत्र में रह रहे हैं जहां पर बहुत मच्छर है तो रात को सोते समय मच्छरदानी लगाकर सोए मौके पर मुख्य रूप से समाज सेविका संगीता शर्मा , चंद्रमोहन राजू , मोनी पाल , लक्ष्मी सरदार , सोनी , विकास इत्यादि का इस अभियान को सफल बनाने में अहम योगदान रहा , प्रति वर्ष 25 अप्रैल को पूरे विश्व में मलेरिया रोकथाम के लिए वर्ल्ड मलेरिया डे मनाया जाता है l

Related Post