मांडर ब्रेकिंग
मांडर थाना क्षेत्र के हातमा बसाईरगाढ़ा में एक अज्ञात शव दफनाया आज अहले सुबह ग्रामीणों ने देखा, शव के सर व पैर को कुत्ते नोंचते पाये गए, मांडर थाना प्रभारी विनय कुमार यादव ने सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुँच मामले को संज्ञान में लेकर छानबीन में जुट गये है।शव की पहचान या संबंधित जानकारी कीन्ही को देनी हो तो थाने में संपर्क करें।