Thu. Oct 24th, 2024

दहेज मुक्त झारखंड संस्था के पदाधिकारी पारिवारिक मामले को सुलझाने को लेकर रांची बीआईटी थाना प्रभारी से मुलाकात किया

*दहेज मुक्त झारखंड संस्था के पदाधिकारी पारिवारिक मामले को सुलझाने को लेकर रांची बीआईटी थाना प्रभारी से मुलाकात किया*

 

 

रांची:पारिवारिक मामला को लेकर दहेज मुक्त झारखंड संस्था के सभी पदाधिकारी ने बी आई टी थाना प्रभारी से मिलकर समस्या का समाधान हेतु मुलाकात किया ।

राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष श्री मति सिंधु मिश्रा जी के द्वारा महिला हो या पुरुष घरेलू हिंसा के मामले में लगातार झारखंड क्षेत्र का दौरा कर लोगो की जन समस्या का समाधान करते आ रहीं है,राष्ट्रीय सचिव माखन पाठक जी के द्वारा जब भी महिला उत्पीड़न ,हनन की बात आती है तो तुरंत आगे बढ़कर समाधान लगातार करते आ रहे है,वही प्रदेश अध्यक्ष झारखंड विकाश जायसवाल जी के द्वारा झारखंड राज्य में हो रहे बहन बेटियों के साथ शोषण को लेकर लगातार गांव का दौरा करते हुए लोगो की समस्या का समाधान करते आ रहे है,साथ ही राज्य सरकार और माननीय डीजीपी को पत्राचार के माध्यम से अवगत भी कराते आ रहे है कि सरकार दहेज उत्पीड़न पर और कड़ा कानून बनाये जिससे घरेलू हिंसा उत्पीड़न की शिकार महिलाओं को न्याय जल्द से जल्द मिल सके । दहेज मुक्त झारखंड संस्था के राष्ट्रीय संस्थापक सह अध्यक्ष डॉ आनंद कुमार शाही ने अपने टीम के बरिय पदाधिकारियों को लगातार अच्छे कार्य करने केलिए सभी को बधाई एवं शुभकामना दिया है । उन्होंने बेटी माता बहनों से अपील किया है की झारखंड राज्य में कही भी घरेलू हिंसा ,उत्पीड़न,बलात्कार ,दहेज प्रथा जैसी समस्या हो तो हमारे टीम से मिलकर सभी समस्याओं का निदान किया जा सकता है ,हमारी संस्था हमेसा सेवा के लिए तत्पर है ।

Related Post