दिलशेर खान के हत्यारा को छोड़ा नहीं जाएगा : मिथिलेश ठाकुर
बालूमाथ संवाददाता कौशर अली की रिपोर्ट
बालूमाथ ।झारखंड राज्य के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर सोमवार को जेएमएम प्रखंड अध्यक्ष दिलशेर खान के आवास पहुंचे व परिजनों से मुलाकात की उन्होंने कहा कि दिल शेर खान की हत्या झारखंड मुक्ति मोर्चा संगठन के लिए बहुत बड़ी क्षति हुई है ।इनकी हत्या पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी गंभीर है उन्ही के आदेश पर मैं आज यहां आया हूं ।
उन्होंने कहा कि दिलशेर खान के हत्यारा को किसी भी कीमत पर छोड़ा नहीं जाएगा चाहे वह कोई भी हो या कितना बड़ा पहुंच वाला हो ।एक सवाल के जवाब में कहा कि अभी आचार संहिता लगा हुआ है इस कारण किसी भी प्रकार की सरकारी घोषणा नहीं की जा सकती फिर भी इस हत्या कांड एवं मुआवजे को लेकर सीधा मुख्यमंत्री नजर रखे हुए हैं ।सरकारी प्रधान के मुताबिक सुविधाएं दी जाएगी मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने मौके पर पहुंचे उपायुक्त अबु इमरान से कहा कि इस घटना को आप स्वयं देख ले किसी भी प्रकार की कोताही नहीं होनी चाहिए ।उपायुक्त ने परिजनों से मिलकर कहां के यह घटना दुखद है पुलिस प्रशासन घटना का उद्भेदन करने में लगे हैं ।जिला प्रशासन दिलशेर खान के परिजनों को हर संभव मदद मुहैया कराएगी वही विधायक बैजनाथ राम ने कहा कि इस हत्याकांड की जितनी भी निंदा की जाए वह कम है इससे पूर्व मंत्री मिथिलेश ठाकुर विधायक बैजनाथ राम उपायुक्त अबू इमरान जेएमएम जिला अध्यक्ष लाल मोती महादेव पुलिस इंस्पेक्टर शशी रंजन समेत झारखंड मुक्ति मोर्चा के कई नेताऔर भारी संख्या में ग्रामीण पहुंचकर दिलशेर खान के अंतिम शव यात्रा में शामिल हुए ।ज्ञात हो कि रविवार को सुबह 9:00 बजे जेएमएम प्रखंड अध्यक्ष दिलशेर खान को तीन मोटरसाइकिल में सवार 6 अपराधी कुशमाही रेलवे कोल साइडिंग के पहुँच कर उसके निजी गार्ड के सामने ही दिलशेर खान को गोली मारकर हत्या कर दी थी ।हत्या के बाद ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया था ।जाम के बाद लातेहार एसपी अंजनी अंजन जामकर्ताओं से वार्ता करते हुए आश्वासन दिया था कि 24 घंटे के अंदर मामले का उद्भेदन कर लिया जाएगा घटना का उद्भेदन करने के लिए एसआईटी टीम गठित कर दी गई है एवं एसआईटी टीम के द्वारा सारे पहलुओं को एक साथ में रखकर मामले का उद्भेदन करने का प्रयास कर रही है ।वहीं पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है ।