जिला विधिक सेवा प्राधिकार जमशेदपुर के सचिव महोदय एन. एन. सांगा के, निर्देशानुसार लीगल एड क्लीनिक सह लीगल असिस्टेंट सेंटर, पोटका के पीएलवी के द्वारा पृथ्वी दिवस के अवसर पर ग्राम पोटका में पौधारोपण किया गया (आने वाली पीढ़ी है प्यारी, तो पृथ्वी को बचाना है, हमारी जिम्मेदारी!) , (पेड़ लगाना है प्रकृति संरक्षण के करना है) साथ ही साथ गाँव धोलाडीह टोला बलिडीह में, इंधन का उपयोग कम करना है ,और भविष्य के लिए बचाना है!!प्रदूषण रहित पर्यावरण करना है ध्वनि प्रदूषण, वायु प्रदूषण ,जल प्रदूषण को कम करने से संबंधित स्लोगन लिखकर साइकिल रैली के माध्यम से लोगों को , जागरूक किया गया, साइकिल रैली बलिडीह गांव से लेकर कालियाबेड़ा गांव का चलाया गया जिसमें मुख्य तौर पर पीएलवी ललिता पुराण, चयन मंडल ,छाकू माझी, डोबो चकिया उपस्थित थे!