Breaking
Thu. Mar 13th, 2025

लातेहार : चंदवा थाना क्षेत्र के मड़मा गांव की रहनेवाली जिपस प्रत्याशी सचिता देवी पति संजय गंझू पर किसी उग्रवादी या आपराधिक तत्व द्वारा डराने-धमकाने का मामला सामने आया है।

लतेहार : चंदवा थाना क्षेत्र के मड़मा गांव की रहनेवाली जिपस प्रत्याशी सचिता देवी पति संजय गंझू पर किसी उग्रवादी या आपराधिक तत्व द्वारा डराने-धमकाने का मामला सामने आया है।

चंदवा संवाददाता मुकेश कुमार सिंह की रिपोर्ट

ग्रामीण सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार चंदवा पूर्वी जिला परिषद के पद से चुनाव लड़ रही सचिता देवी को आठ की संख्या में बीती रात उनके घर आए बाइक सवार बदमाशों ने धमकी दी कि चुनाव लड़ा तो अंजाम बुरा होगा। इस बात की जानकारी डरी हुई महिला ने अपने परिजनों को दी। शनिवार को महिला के परिजन चंदवा थाने पहुंचे और घटना की जानकारी दी।

सूचना के बाद चांदवा थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना में पीएलएफआई के उग्रवादी का नाम सामने आ रहा है।

पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी आशुतोष कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है। लिखित आवेदन मांगा गया है। संबंधित जानकारी जिले के वरिष्ठ अधिकारियों को दे दी गई है। जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।

Related Post