आजादी का अमृत महोत्सव श्रध्दाअंजली के सम्मान समारोह के अवसर पर कारगील में हुए शहीद मिथलेश कुमार सिंह के माता को स्मृति चिन्ह देकर किया गया सम्मानित ।
बेतला बरवाडीह संवाददाता अख्तर अंसारी की रिपोर्ट
बेतला , भारत सरकार के द्वारा देश के शहीदो के सम्मान के कार्य अंतर्गत 44,झारखंड के बटालियन एनसीसी,ने शनिवार को लातेहार जिला के केचकी गांव के रहने वाले शहीद सिपाही मिथलेश कुमार के सम्मान में कार्यक्रम रखा गया ।इस कार्यक्रम में शहीद सिपाही मिथलेश सिंह के परिवार के साथ माता फुलवा देवी एवं भाई करण सिंह और उनके भाभी के साथ साथ गणमान्य ब्यक्ती को सम्मानित किया गया । शहीद मिथलेश कुमार सिंह 30 मार्च 2000,ड्युटी असलह एवं बारूद के बंकर के सुरक्षा में लगा हुआ था उसी समय अचानक बर्जपात होने से बारूद में बिस्फोट हो गया और शहीद हो गया । इस कारण मिथलेश सिंह को विरगति को प्राप्त हुआ ।इस कार्य को याद करते हुए उनके सम्मान में मानिय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के तरफ से इस एन सी सी बटालियन ने स्मृति चिंह उनके माता श्रीमति फुलवा देवी को भेंट किया ।इस कार्यक्रम में 44.बटालियन एन सी सी सी के समादेशी पदाधिकारी कर्णल परवीन कुमार एवं प्रशासनिक पदाधिकारी कर्णल अमिताभ मुखर्जी के दिशा निर्देश पर सुबेदार शिवचरण बाडाईक सुबेदार आर के उपाध्याय नायक टिशेन नायक हवलदार धर्मदास खडीया कलाडुयुस खलखो रेखू उरांव राजेश कुमार रहा उपस्थित ।