जेवियर्स महाविद्यालय महुआडांड़ और कार्मेल अस्पताल के संयुक्त तत्वाधान में निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन।
महुआडाड प्रखण्ड में संत. जेवियर्स महाविद्यालय, महुआडांड़ और कार्मेल अस्पताल के संयुक्त तत्वाधान में महाविद्यालय कैंपस में निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ जेसुइट सोसायटी हजारीबाग के प्रधान फादर संतोष मिंज और संत. जेवियर्स महाविद्यालय,महुआडांड़ के प्राचार्य फादर डॉ. एम.के जोश ने फीता काटकर किया। इस शिविर में कार्मेल अस्पताल के अनुभवी चिकित्सकों ने लोगों के ब्लड प्रेशर, शुगर, ह्रदय गति, ऑक्सीजन लेवल और बीएमआई आदि का जांच किया।शिविर में महाविद्यालय के विद्यार्थियों के अलावा आसपास के सैकड़ों ग्रामीणों ने भी उपचार प्राप्त किया। चिकित्सकों ने उन सभी को उपचार के साथ निशुल्क दवाइयां भी वितरित की। उन्होंने बीमारियों से बचाव के तरीके भी बताए। इस अवसर पर जेसुईट सोसाइटी के प्रमुख फादर संतोष मिंज ने कहा कि आज के दौर में लोगों का जीवन शैली अव्यवस्थित और भागदौड़ भरा हो गया है साथ ही लोग असंतुलित भोजन और नशापान करते हैं। जिस कारण ज्यादातर लोगों में स्वास्थ्य संबंधी विकार भी उत्पन्न होने लगे हैं। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन का वास होता है और स्वस्थ व्यक्ति से ही स्वस्थ और खुशहाल समाज एवं राष्ट्र का निर्माण होता है। इस क्रम में कार्मेल अस्पताल की डॉक्टर नाव्या ने बताया कि मौसम के बदलते मिजाज के कारण लोगों में बीमारी बढ़ रही है। उन्होंने रोगों से बचने के उपाय और प्राथमिक उपचार से संबंधित बातें भी साझा की। इस अवसर पर भूगोल विभाग के प्रोफेसरों के नेतृत्व में विद्यार्थियों के द्वारा लोगों को पानी और सत्तू शरबत पिलाया गया। इस शिविर के सफल आयोजन पर प्राचार्य फादर डॉ. एम.के जोश ने खुशी जाहिर की। उन्होंने बताया कि संत जेवियर्स महाविद्यालय के द्वारा हमेशा से ही सामाजिक जिम्मेदारी और मानवता का संदेश देने वाले कार्यक्रम का आयोजन किया जाता रहा है। इस अवसर पर प्राचार्य महोदय ने कार्मेल अस्पताल परिवार के अगाध सहयोग व समर्पण के लिए धन्यवाद दिया। इस मौके पर मुख्य रूप से उपस्थित फादर संतोष मिंज, डॉ. नाव्या, सिस्टर दिव्या, डॉ. सुनील वारदोनी, हिमांशु बाखला, सिस्टर कैसलिन, फादर जॉन तिर्की, फादर साइमन मुर्मू, प्रो. शशि शेखर, प्रो. सेफाली प्रकाश, महाविद्यालय के सभी प्रोफेसर्स, शिक्षकेत्तर कर्मचारी गण और सभी विद्यार्थियों के प्रति आभार प्रकट किया और हृदय से धन्यवाद दिया।