Breaking
Thu. Mar 13th, 2025

विधायक श्री संजीव सरदार पोटका कव्वाली गांव पहुंच कर सरहुल पूजा मैं शामिल हुए

पोटका प्रखंड अंतर्गत कोवाली पंचायत सह ग्राम में ग्रामवासीगण द्वारा आयोजित हादी बोंगा (सरहुल) के शुभ अवसर पर पोटका के लोकप्रिय विधायक श्री संजीव सरदार उपस्थित होकर अनुष्ठान में शामिल हुए एवं नायके बाबा की अगुवाई में जाहेरथान में हादी बोंगा की पूजा-अर्चना भक्ति भाव से करते हुए उनके चरणों में नत मस्तक होकर परिवार व क्षेत्रवासियों के जन कल्याण के लिए मंगल कामना की विधायक जी ने कहा कि हम सभी आदिवासी प्रकृति की पूजा करते हैं और इसकी रक्षा करना हम सब का कर्तव्य है । इस मौके पर नायके बाबा रुस्तम सिंह सरदार, देवरी लव सरदार, दीपक सरदार , बुलू महतो , मनोहर सरदार , नागेन सरदार,श्रीकांत सरदार,अभिनंदन सरदार ,आदि उपस्थित रहे

Related Post