Breaking
Wed. Mar 12th, 2025

जमशेदपुर/परसुडीह: पूर्वी सिंहभूम जिला के डॉक्टर जुझार माजी को सिविल सर्जन पद पर स्थापित होने पर उनके ग्राम घौलाडी के लोगो द्वारा दिया गया सम्मान

जमशेदपुर के पोटका थाना अंतर्गत खासमहल सदर अस्पताल के नए सिविल सर्जन डॉ जुझार माझी को सिविल सर्जन नियुक्ति किए जाने पर मोटका माझी बाबा, हरी राम मुर्मू, मोटूराम माझी, देव आनंद, बारी लखन सोरेन, धनीराम भास्कर, रामचंद्र बेसरा और कई ग्रामवासी ने डॉ जुझार माझी को अंग वस्त्र उड़ा कर एवं बुके देकर सम्मानित किया जहां सिविल सर्जन जुझार माझी ने स्वास्थ्य संबंधित कई जानकारियां देते हुए अतिथियों का स्वागत किया वही माझी बाबा ने कहा कि झारखंड वासी को बेहतर स्वास्थ्य सेवा दे गरीब पिछड़े जाति एवं असमर्थ लोगों को निशुल्क सेवाएं उपलब्ध करवाकर सदर अस्पताल का नाम रोशन करें.

इसकी सारी जानकारी मोटका माझी बाबा नें दिया

संवादाता सुनील शर्मा की रिपोर्ट

Related Post