*सुरकुमी एक अनोखा गांव जहाँ बिजली के तार में सुखाया जाता है कपड़ा*
गारू संवाददाता उमेश यादव की रिपोर्ट
गारू प्रखंड के कहाँ जाय तो सदर पंचायत धांगरटोला का सुरकुमी गांव ऐसा है जहाँ लोग बिजली के तार में कपड़ा लगातार चार वर्षों से सूखा रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि चार वर्ष पूर्व गांव में विद्युतीकरण का कार्य किया जा रहा था जो अब तक अधूरा है। कहनें को तो यह भी कहा जा सकता है
की वर्ष 2010 के बाद पंचायती राज लागु होने से गांव में ही इलेक्टेड( मुखिया, प्रमुख आदि) सरकार का अंग है परन्तु वहां की लोगों की माने तो वे इलेक्टेड लोग भी सेलेक्टेड लोगों के लिए काम कर रहे होते हैं। आज तक इन चार वर्षों में कोई भी प्रतिनिधि सम्बंधित विभाग को पत्र लिखकर विद्युतीकरण पुनः शुरू करने को नहीं कहा शायद वजह यही है की जिम्मेदार अधिकारी कान में तेल डालकर सो रहे होते हैं। ग्रामीण बताते हैं की गांव में शौचालय, सड़क और रोजगार की स्थिति दयनीय है। फिलहाल लगभग छः वर्षों से भी ज्यादा दिनों के बाद गांव में चुनावी बिगुल फिर से बजा है। पर लोगों में इसका कोई खास उत्साह नहीं देखा जा रहा है।