Breaking
Mon. Feb 24th, 2025

लातेहार डीईओ पर लोकायुक्त में शिकायत दर्ज : रवि डे

*लातेहार डीईओ पर लोकायुक्त में शिकायत दर्ज : रवि डे*

. चंदवा संवाददाता मुकेश कुमार सिंह की रिपोर्ट

चंदवा 19 अप्रैल 2022 को सामाजिक कार्यकर्ता रवि कुमार डे ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है। कि लातेहार के डीईओ (जिला शिक्षा अधीक्षक)के द्वारा अपने कार्यकाल में शिक्षा विभाग के अंदर घूसखोरी का आलम रखा है जिससे शिक्षा विभाग के अंदर भ्रष्टाचार फैला हुआ है श्री डे ने कहा कि तत्कालीन डीईओ निर्मला बरेलिया की पूरी सम्पति चल और अचल संपत्ति की जांच होनी चाहिए वही श्रीमती बरेलिया द्वारा शिक्षा व्यवस्था को बदनाम करके रखा है इन के समय में शिक्षा विभाग भ्रष्टाचार में लिप्त है शिक्षा का स्तर पूरी तरह गिर चुका है इनके ऊपर हमने माननीय झारखंड लोकायुक्त में शिकायत किया गया है और माननीय लोकायुक्त से आग्रह भी किया है कि इनकी संपत्ति की गहन जांच की जाए जिससे दूध का दूध और पानी का पानी हो जाए। उसके बाद ऐसे अधिकारी को नौकरी से बर्खास्त करते हुए कानूनी रूप से दंडित किया जाए बताते चले कि श्रीमती बरेलिया के ऊपर पहले भी श्री डे के द्वारा आरोप लगाया गया था। जो कई समाचार पत्रों में प्रकाशित किया गया था। उसी शिकायत को श्री डे के द्वारा झारखण्ड लोकायुक्त में लिखित शिकायत किया है। और मांग किया है। इसकी जांच एसीबी जैसे संस्थानों से जांच कराई जाए।

Related Post