Breaking
Mon. Feb 24th, 2025

रेलवे मुस्लिम वेलफेयर कमेटी द्वारा दावते इफ्तार कराया गया

 

*रेलवे मुस्लिम एम्प्लाइज वेलफेयर एसोसिएशन टाटानगर के तरफ से हर साल की तरह इस साल भी मदरसा गौसिया नुरिया कीताडीह जमशेदपुर में रोजेदारों को इफ्तार कराया गया। जिसमें कमेटी के मेम्बर्स के अलावा आसपास के लगभग 400 रोजेदारों ने एक साथ बैठकर आपसी भाईचारे के साथ इफ्तार किए। इफ्तार से पहले किताडीह मस्जिद के इमाम कारी इसाक अंजुम साहब ने मुल्क की तरक्की वो अमन शान्ति के लिए सामुहिक दुआ किए और इफ्तार के बाद नमाज़ अदा की गई।इस का इन्तेज़ाम खासकर कमेटी के अध्यक्ष मोईजुर रहमान, इम्तियाज अहमद, साज़िद रज़ा, इकबाल खान,कौसर आलम, हाफ़िज़ नदीम साहब,ने किए।इस मौके पर हाजी यूसुफ, हाजी मजहर, शेख़ फरीद,मो एतेसामुददीन, हाजी ई आर खान, हाजी फ़ज़ल साहब, शाहिद रज़ा खान, शाहिद अख्तर,एस शकील अहमद,एस एस अख्तर,मोजाहिदुल इस्लाम,मो सज्जाद, जुम्मन अंसारी,रजाऊल रहमान, आबिद हुसैन, इरशाद कलाम जावेद रहमान मौजूद थे। इससे पहले भी रेलवे मुस्लिम वेलफेयर कमेटी के द्वारा निशुल्क हेल्थ चेकअप और रक्तदान शिविर का आयोजन हर साल किया जाता है ।*

Related Post