महुआडांड़ के चटकपुर में मां चंद्रघंटा का षष्ठी वर्षगांठ धुमधाम से मनाया गया।निकाली गई भव्य कलश यात्रा।
महुआडाड प्रखंड के ग्राम चटकपुर में शुक्रवार को मां चंद्रघंटा का षष्ठी वर्षगांठ धुमधाम से मनाया गया। वर्षगांठ को लेकर चटकपुर दुर्गा मंदिर से भव्य कलश यात्रा निकल नगर भ्रमण कर चटकपुर छठ घाट पहुंची जहां श्रीकोट से आए हुए राजू रंजन पाठक के द्वारा मंत्रोच्चारण कर कलश में जल भरा गया।कलश यात्रा में लगभग 600 महिला पुरुष जल यात्रा में पूरे हर्षोल्लास के साथ शामिल हुए व सभी लोग जय माता दी के जयकारा लगा रहे थे। चटकपुर हिंदू समाज के अध्यक्ष सत्रुधन प्रसाद ने बताया कि शनिवार को वैदीक पुजा एवं भंडारा का कार्यक्रम रखा गया है वहीं रविवार को हवन का कार्यक्रम कर समापन किया जाएगा।इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से चटक पुर हिंदू समाज के अध्यक्ष सत्रूधन प्रसाद , उपाध्यक्ष सुभाष प्रसाद,महामंत्री हीरालाल प्रसाद, बिष्णु प्रसाद,शिवशंकर प्रसाद , उमेश प्रसाद ,अरविंद प्रसाद , संजय प्रसाद ,पिंटू कुमार एवं सैकड़ों लोगो की भीड़ उपस्थित रही ।