Breaking
Sat. Jan 10th, 2026

तीन माह से चांपा कल खराब होने के कारण ग्रामीणों को हो रही है परेशानी 

तीन माह से चांपा कल खराब होने के कारण ग्रामीणों को हो रही है परेशानी

लातेहार संवाददाता राहुल पांडे की रिपोर्ट

लातेहार ,सदर प्रखंड के सासंग पंचायत के समीप तुरी टोला ग्राम में तीन माह से चंपा कल खराब होने के कारण ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यहां तक कि पानी की प्यास को लेकर ग्रामीण आधा किलो मीटर का सफर तय कर नदी से पानी लाने को विवश है

। वहीं ग्रामीण राजेंद्र तुरी, सुरेश तुरी दिलीप दूरी पूजा देवी पूनम देवी ननकू खान लक्ष्मण तुरी गणेश तुरी समेत अन्य ग्रामीणों ने बताया कि इस टोला में लगभग 50 घर की आबादी है और सभी इसी चंपा कल में आश्रित है मगर कुछ महीनों पहले चंपा कल खराब हो जाने के कारण पानी को लेकर काफी दिक्कतें हो रही है यहां तक की आसपास कुछ कुआं भी है

वह भी इस कड़कती धूप में सूख गया है जिसके कारण हम लोगों को आधा किलो मीटर का सफर तय कर पास के नदी से चूवा खोदकर पानी लाना पड़ रहा है। आगे ग्रामीणों ने बताया कि गाय बैल खुले होने के कारण पानी को गंदा कर देते हैं जिसके कारण चुवाड़ी का पानी गंदा हो जाता है। हमलोगों को पानी को लेकर समस्या उत्पन्न हो जाती है। इस समस्या को लेकर प्रखंड से लेकर ब्लॉक तक इसकी सूचना दी गई मगर हम लोगों को सिर्फ आश्वासन देकर भेज दिया गया मगर आज तक कोई करवाई नहीं की गई वहीं ग्रामीणों ने जिला के उपायुक्त से चांपा कल बनाने की गुहार लगाई

Related Post