विकिरण संस्था नेतरहाट के द्वारा उत्क्रमित विद्यालय पसेरी पाठ में अम्बेडकर जयंती के अवसर पर पुस्तकालय का उद्घाटन।
नेतरहाट स्थित उत्क्रमित विद्यालय पसेरी पाठ में विकिरण संस्थान नेतरहाट के द्वारा अम्बेडकर जयंती पर निशुल्क पुस्तकालय की शुरुआत की जा रही है।इसकी जानकारी देते हुए विकिरण संस्था के अध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि अम्बेडकर जयंती के अवसर पर पुस्तकालय की शुरुआत की जा रही है जिससे बच्चों के बीच पढ़ाई के प्रति रुचि पैदा हो सके। साथ हीं बच्चों के बीच पेंटिंग और भाषण प्रतियोगिता भी आयोजित की जा रही है। जिसमें चार ग्रुप में बच्चो को बांटा गया है सभी ग्रुप में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहे प्रतिभागीयों को पुरस्कृत भी किया गया।प्रतियोगिता में जज के रूप में नेतरहाट अवासीय विद्यालय के श्रीमान डॉ प्रसाद पासवान का सहयोग और मार्गदर्शन अतुलनीय रहा। इस कार्यक्रम में 7 विद्यालय से करीब 50 बच्चों ने भाग लिया और सभी को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन नेतरहाट आवासीय विद्यालय के प्राचार्य संतोष कुमार सिंह पूर्व मुखिया सुधीर ब्रिजा के द्वारा फीता काटकर किया गया।
मौके पर शिक्षक सुनील उरांव बिशुनपुर से राकेश रंजन कुमार ptg प्राथमिक विद्यालय से प्रमोद बिरिजिया रोशनी खलखो बल निकेतन बरटोली से खुदेश्वर किसान शांति देवी बंधु किसान फार्म स्कूल से सविता कुमारी फिल्मन एक्का मुनिया देवी समजसेवी आर्चना देवी रेखा देवी ज्ञान सौरभ आदि लोगों का इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सराहनीय योगदान रहा है।