Breaking
Tue. Dec 16th, 2025

मेहरावालीं के जयकारे से वैष्णोमय हुआ बिरसानगर

*मेहरावालीं के जयकारे से वैष्णोमय हुआ बिरसानगर

 

जमशेदपुरःजय गणेश जय गणेश देवा……..,चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है…….,मेरे घर के आगे साईं नाथ तेरा मंदिर बन जाए………,आज भोले की मस्ती में झूम जैसे भजनों से बिरसानगर जोन नंबर-6 का तारिणी मंदिर प्रांगण वैष्णोमय हो गया.माता और बाबा के जयकारों के साथ भक्तों ने देर रात भजनों के सागर में गोते लगाए.

मौके पर जमशेदपुर के “साई मैलोनी म्युजिकल ग्रुप” के राजेश पप्पू,सुनील बहादुर,रवि प्रसाद,शकुंतला देवी और रीना शर्मा ने एक से बढ़कर एक भजन गाये.कार्यक्रम की शुरुआत माता तारीणी के पूजन और हवन से मनोकामना मंदिर के पंडित नवीन पांडेय ने किया जबकि कार्यक्रम में मंच संचालन जे.शुभम ने किया.

भजन संध्या कार्यक्रम की आयोजक साई सरस्वती इंग्लिश स्कूल की निदेशक और साई मानवसेवा ट्रस्ट की कार्यकारी अध्यक्ष जयंती शांता ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की भाँति इस वर्ष भी मंदिर में पूजन,हवन और भोग-प्रसाद का वितरण किया गया है.उन्होने बताया कि स्कूल परिसर में मंदिर की स्थापना 7 वर्ष पहले हुई थी तब से लगातार प्रत्येक वर्ष ही भजन-कीर्तन-हवन और प्रसाद वितरण का कार्यक्रम किया जा रहा है.

कार्यक्रम में बतौर अतिथि AISMJWA के बिहार,झारखंड और बंगाल प्रभारी प्रीतम सिंह भाटिया,भाजपा जुगसलाई मंडल प्रभारी मीना प्रसाद और ट्रस्ट की संरक्षक अरूणा भाटिया उपस्थित रहीं.कार्यक्रम को सफल बनाने में टारजन मुखी,जेडी रमण,अनुराधा सिहं,दीपमाला सुंदर,अनिल कुमार घोष,जानकी श्रेष्ठ,आशु कुमारी,अशोक तिवारी, शंकर राव,सूरज राव,राकेश पटेल सहित अन्य कई सदस्यों ने अहम भूमिका अदा की.

Related Post