Breaking
Wed. Aug 13th, 2025

सांस्कृतिक यात्रा ढाई आखर प्रेम का हुआ आगाज आपसी प्रेम को बढ़ाने का लिया संकल्प

सांस्कृतिक यात्रा ढाई आखर प्रेम का हुआ आगाज

आपसी प्रेम को बढ़ाने का लिया संकल्प

चंदवा संवाददाता मुकेश कुमार सिंह की रिपोर्ट

चंदवा 14 अप्रैल 2022 को छत्तीसगढ़ से शुरुआत हुई ढाई आखर प्रेम की सांस्कृतिक यात्रा आज चंदवा पहुंची। चंदवा के पेंशनर समाज भवन में सामाजिक कार्यकर्ताओं के द्वारा सांस्कृतिक यात्रा के सभी सदस्यों का स्वागत माला पहनाकर किया गया। कार्यक्रम में भारतीय जन नाट्य संघ के द्वारा सामाजिक एकता पर गीत प्रस्तुत किया गया। इस दौरान पेंशनर समाज में आयोजित अंबेडकर जयंती पर प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने अंबेडकर के बताए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में इप्टा के द्वारा ज्वलंत मुद्दों पर बनाया गया प्रदर्शनी भी लगाया गया। मौके पर सागर सुमन, दीपू सिन्हा, साजिद खान, अयूब खान, बाबर खान ,असगर खान के अलावे सांस्कृतिक यात्रा के राष्ट्रीय महासचिव राकेश वेदा, राष्ट्रीय सचिव शैलेंद्र कुमार राजेश श्रीवास्तव ,नाचा से निशाद अली, जेएनयू की वर्षा आनंद समेत कई शिक्षक वह बुद्धिजीवी मौजूद रहे।

Related Post