बीडीओ ने किया स्वच्छता मिशनरथ का शुभारंभ बरवाडीह.
बेतला बरवाडीह संवाददाता अख्तर अंसारी की रिपोर्ट
प्रखंड कार्यालय परिसर में प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश सहाय ने प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के विद्यालयों में चलाए जाने वाली स्वच्छता मिशन रथ का हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया. प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री सहाय ने कहा कि यह रथ (वाहन)प्रखंड के 16 पंचायत में भ्रमण कर स्वच्छ विद्यालय स्वच्छ बच्चे कार्यक्रम के तहत स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार 2022 के मानकों के अनुसार विद्यालय में क्रियाशील पेयजल, शौचालय एवं अन्य सुविधाए सुनिश्चित करने के उद्देश्य से मोबाइल स्वच्छता वाहन की शुरुआत किया गया है. उन्होंने कहा कि यह प्रखंड के सभी विद्यालयों के बारी बारी से भ्रमण कर स्वच्छता मिशन अभियान की प्रचार प्रसार करेंगे वही स्वच्छता मिशन की का नेतृत्व कर रहे स्वच्छता एक्सपर्ट ऋषि कुमार ने कहा कि प्रखंड के 130 विद्यालयों का बारी-बारी से भ्रमण कर विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों को स्वच्छता अभियान को सफल बनाने हेतु आवश्यक जानकारी दी जाएगी वही विद्यालय की साफ सफाई, विद्यालय में अवस्थित शौचालय , चापाकल में आई त्रुटियों को भी तत्काल दूर किया जाएगा. इसके लिए स्वस्था अभियान रथ में राजमिस्त्री पलंबर मिस्त्री समेत संबंधित एक्सपर्ट भी साथ में भ्रमण कर रहे हैं. कार्यक्रम के के पहले दिन आधा दर्जन से अधिक स्कूलों का भ्रमण किया गया मौके पर अनिल कुमार सिंह कोऑर्डिनेटर शिव शंकर राम विद्यापति सिंह आदि उपस्थित थे.फ़ोटो

