लोक आस्था का महापर्व उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ हुआ सम्पन्न।
महुआडाड प्रखण्ड में – लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर महुआडाड रामपुर छठ घाट में उत्साह चरम पर रहा। गुरुवार की शाम तथा शुकवार की अहले सुबह विभिन्न छठ घाटों पर लोगों का हुजूम इकट्ठा हुआ। वही पूजा के दौरान छठ पर्व पर सूर्य देव को मौसम के अनुरूप फलों के अलावा खास तौर पर तैयार किया गया ठेकुवा प्रसाद चढ़ाया गया। ठेकुवा प्रसाद आटे से बनाया जाता है। इसमें शुद्धता का पूरा ध्यान रखा जाता है। इसके लिए गेहूं इस्तेमाल होता है और इसे शुद्ध घी में पकाया जाता है। इसे छठ पर्व पर अर्ध्य के दौरान सूर्यदेव को प्रसाद के तौर पर अर्पित किए जाने की परंपरा है। इस दौरान सूर्य भगवान , छठी मैया की भक्ति में गीत से पूरा वातावरण गूंज उठा ।बता दें कि रामपुर छठ घाट जलाशयों पर बनाये गए छठ घाट पर अहले सुबह से छठ व्रती जमा हुए। बच्चे,युवा तथा वृद्ध सबों ने परवैतिन के साथ दूध व जल से भगवान को अर्घ्य भेंट किए।इसी के साथ चार दिवसीय महा पर्व छठ पूजा समापन हुआ