Breaking
Sun. Feb 23rd, 2025

बहा फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में तूड़ी स्कूल में योगासन का कार्यक्रम रखा गया

आज जिला विधिक सेवा प्राधिकार जमशेदपुर द्वारा संचालित लीगल ऐड क्लिनिक सह लीगल असिस्टेंट सेंटर पोटका के पी एल वी चयन कुमार मंडल,डोबो चकिया एवंग छाकू माझी के द्वारा पोटका प्रखंड अंतर्गत तेन्तला पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय तुड़ी स्कुल में विश्व स्वास्थ दिवस शुभ अवसर पर बहा फाउंडेशन के संयुक्त तत्वधान में योगासन का कार्यक्रम रखा गया जिसमें योग की फायदे एवं उनकी लाभों के बारे में विस्तृत जानकारी दिया गया साथ ही साथ योगा को दैनिक जीवन में सम्मिलित करने के लिए अनुरोध किया गया क्योंकि हम सभी जानते हैं स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन का निवास होता है और कोई भी कार्य स्वस्थ शरीर पर ही संपन्न होता है प्रत्येक दिन कम से कम फिटनेस के “डोज आधा घंटा रोज” योगाभ्यास करने के लिए बाहा फाउंडेशन की अध्यक्ष सह तेंतला पंचायत की मुखिया दीपान्तरी सरदार ने बच्चों से अपील की !! इसी दरमियान उनके मौलिक अधिकार तथा कर्तव्य के बारे में भी बतया गया मौक़े पर मुखिया सुश्री दीपांतरी सरदार,गुरु चरन सरदार,प्रभारी प्रधान अध्यापक राम कुमार चौधरी,जीतेन्दर सिंह,गौतम सिंह सरदार,पुष्पजीत गोप,प्रमोद प्रसाद गुप्ता,आशित सरदार,नेहरु युवा केन्द्र् के सूरज कुमार गोप,दुलारी बास्के, विष्णु सिंह आदि मौजूद थे।

Related Post