*बालूमाथ के नया थाना प्रभारी बने प्रसान्त प्रसाद*
बालूमाथ संवाददाता कौशर आलम की रिपोर्ट
बालूमाथ : बालूमाथ के नए थानेदार प्रशांत प्रसाद से यहां के लोगों को काफी उम्मीदें है। अपराध पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाने के अलावा शातिर अपराधियों की गिरफ्तारी, कोर्ट के आदेशों का समय से पालन, अवैध कारोबारियों व शराब की बिक्री पर रोक लगाना उनके लिए चुनौती साबित होगी। 2018 बैच के ये बालूमाथ के 22 थानेदार प्रशांत प्रसाद जिन्हो ने वृहस्पतवार को पदभार ग्रहण किया है । प्रशांत प्रसाद कड़े तेवर के पदाधिकारियों में माने जाते हैं। पर नौर्मल भी है ।प्रशांत प्रसाद का कहना यह भी है कि “दोषी बचे नही और निर्दोष फंसे नही ” के तर्ज पर पुलिसिंग कार्य किया जायेगा । बालूमाथ के कई वारंटियो ,अपराधियों में अपराध नियंत्रण के क्षेत्र में उनके द्वारा कई ऐसे कड़े कदम उठाए जाने के सवाल पर , बालूमाथ थाना क्षेत्र के अपराधियों में अबतक खासी बेचैनी देखी जा रही।
बालूमाथ में अबैध कारोबारियों व शराब माफियाओ मे फिलहाल पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों के लिए गंभीर चुनौती बनी हुई है। माफिया इन दोनों खनिज पदार्थों का अवैध धंधा अधिकारियों को चुनौती दे रहे हैं। इसके अलावा हाल के महीनों में बढ़े अपराध के ग्राफ को भी नीचे करना उनके लिए अग्निपरीक्षा होगी। बताते चले कि इनसे पूर्व धर्मेन्द्र कुमार महतो बालूमाथ के थाना प्रभारी थे । इनसा स्थानांतरण लातेहार किया गया ।मौके पर पुलिस निरिक्षक शशि रंजन कुमर ,निवर्तमान थाना प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार महतो,बारियातू टीओपी प्रभारी कुन्दन कुमार,अमरवाडीह पीकेट प्रभारी धीरज सिंह,तेतरियाखांड़ पीकेट प्रभारी नितिश कुमार,पुअनि दूति कृष्ण महतो,पुअनि कैलाश बाड़ा सहित कई पुलिस पदाधिकारी व कर्मी मौजूद थे ।