Breaking
Mon. Feb 24th, 2025

महुआडांड़ मुख्य बाजार स्थित शेड में उर्श कमेटी की बैठक हुई संपन्न।

महुआडांड़ मुख्य बाजार स्थित शेड में उर्श कमेटी की बैठक हुई संपन्न।

महुआडाड बाजार सेड में उर्स कमेटी के अध्यक्ष मो मुस्तकिम की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया।यह बैठक 26 अप्रैल को नगर प्रतापपुर स्थित अनजान शाह दाता के मजार पर होने वाली कार्यक्रम को लेकर था।

बैठक में मुख्य रूप से मो आजाद, मो इसमाइल, रामनरेश ठाकुर, शिवनाथ प्रसाद, मो खाजिमउद्दिन,नसीम अंसारी,मो फहिम, मो भोलू, मो सफरुल, मो कयुम अंसारी ,मो रहुफ मियाँ, समेत अन्य लोग शामिल थे।

Related Post