Breaking
Thu. Dec 5th, 2024

संयोजिका उप संयोजिका संघर्ष समिति पोटका के एक प्रतिनिधि मंडल पोटका B EOसे मिले

 

संयोजिका उप संयोजिका संघर्ष समिति पोटका का एक प्रतिनिधिमण्डल समिति के संरक्षक मनोज कुमार सरदार और संयोजक सौरभ चटर्जी के नेतृत्व में आज पोटका शिक्षा विभाग के शिक्षा प्रसार पदाधिकारी कार्यालय पहुंचकर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को एक ज्ञापन दिया गया | समिति के संरक्षक मनोज कुमार सरदार ने कहा कि दिदियों का मांग पूरा नहीं होने पर उनके मांग को ले कर जोरदार आन्दोलन किया जायेगा |जिसमें तहत संयोजिका और उप संयोजिका जो स्कूल में मध्याह्न भोजन बनाने का काम कर रही है वह कोरोना काल में सरकार के निर्देश के अनुसार स्कूल में खाना बनाया साथ ही बच्चों को चावल पहुँचाने का काम किया है जिसका मानदेय अभी तक नहीं मिला , लगभग दो वर्षों बाद कोरोना खत्म होने पर स्कूल आज पुनः खुल गया मध्याह्न भोजन भी नियमित रूप से बन रहा है | कुछ स्कूल में शिक्षक द्वारा संयोजिका और रसोईया को हटाने का प्रयास किया जा किसी में प्रबंधन समिति के अध्यक्ष भी इसमें शामिल हैं इसके तहत किसानडीह स्कूल के संयोजिका (रसोईया) बैठा दिया गया जिसका सूचना या लिखित किसी प्रकार की सूचना BEO को नहीं दिया गया है, अभी तक मानदेय भी नहीं आया है | पोटका BEO ने कहा और आश्वासन दिया कि किसी भी संयोजित और रसोईया को हटाने या बैठाने का निर्देश उपर से नहीं है, किसानडीह स्कूल के रसोईया को हटाने ये बैटाने का लिखित नहीं दिया है अगर बैठाया तो गलत है इसपर गलत शिक्षक हो या और कोई ओर उन पर उचित कार्यवाही की जयेगी | मार्केटिंग का काम संयोजिका ही करेगी उसको बेंडर के रूप में नियुक्त किया जायेगा शिक्षक इसमें किसी तरह का हस्तक्षेप नहीं करेगा इस सूचना और जानकारी शिक्षक को गुरुगुस्टी बैठक में देंगे , मानदेय कुछ दिनों में आ जयेगा |प्रतिनिधि मंडल में शंकर मुण्डा, सनातन मुण्डा, विग्ने महाकुम्भ (बाबाजी) दिदियों में समिति के अध्यक्ष प्रमिला महकुड़, पार्वती माझी, मिठु साहु, गूरूबारी सरदार, चैताली महतो, कल्याणी सरदार, सीतारानी हांसदा, डोमनी मूर्मू, सुमित्रा टुटुल्के, गीता रानी सरदार, जनरानी हांसदा, बेहुला सरदार, लिलमनी सरदार, टुसूमनी सरदार, सुनिता सरदार आदि शामिल हुए |

Related Post