Breaking
Sun. Jan 11th, 2026

खलिहान में आग लगने से फसल जलकर राख  लातेहार

खलिहान में आग लगने से फसल जलकर राख

 

लातेहार संवाददाता राहुल पांडे की रिपोर्ट

 

लातेहार , सदर प्रखंड के डीही पंचायत निवासी रहमतुल्ला अंसारी के खलियान में किसी के दौरा आग लगा देने के कारण पूरा फसल जल कर राख हो गया। वही भुक्त भोगी रहमतुल्ला अंसारी ने बताया कि पूरा परिवार मिलकर कड़कती धूप में सरसों और राहर को काटे थे और उस फसल को धूलवाई खलियान में रख दिए थे। जिसमें 80 बुझा राहर एवं 15 बुझा सरसों था जब हमलोग अहले सुबह खलियान के तरफ गए तो देखा कि पूरा फसल जलकर राख हो गया है जिसमें हमारी लाख रुपया की नुकसान हुई है । आगे भोक्त भोगी ने बताया कि इतना फसल में हमलोगो को एक साल तक ना तो तेल खरीदना पड़ता था नाही दाल। बढ़ते इस महंगाई में अब हमलोगो को सोचना पढ़ रहा है कि कैसे परिवार का गुजारा हो पाएगा वही भुक्तभोगी ने जिला प्रशासन से मुआवजे की गुहार लगाई है ।एक लाख की नुकसान हुआ है

Related Post