Breaking
Thu. Dec 5th, 2024

चैती छठ पूजा को लेकर नदी में सफाई की गई

*चैती छठ पूजा को लेकर नदी में सफाई की गई*

..

चंदवा संवाददाता मुकेश कुमार सिंह

 

चंदवा6 अप्रैल 2022 को चैती छठ महापर्व को लेकर चंदवा के देवनद नदी के छठ घाट पर विवेकानंद किशोर संस्था के लोगो ने सफाई करवाने का काम किया जिससे जो भी छठ व्रती है। उन सभी को पूजा अर्चना करने में कोई परेशानी नही हो। यह शील शिला कई सालों से विवेकानंद किशोर संस्था के लोग करते आ रहे है। इस सफाई में बाल सृष्टि उच्च विद्यालय के बच्चे और प्रधानाध्यापक मनोज कुमार सिंह उर्फ पप्पू ने भी अहम भूमिका निभाने का काम करते आ रहे हैं वहीं एंबीशन कंप्यूटर सेंटर के भी बच्चे इस कार्यक्रम में हमेशा साथ देते आ रहे हैं मौके पर राजेश चंद्र पांडे नरेश प्रसाद साहू नंदकिशोर अग्रवाल सौरभ पांडे समेत कई बच्चे इसका इस सफाई कार्यक्रम में शामिल हुए।

Related Post