आदित्यपुर एल आई जी रो हाउस 170 में पंडित राजेश कुमार मिश्र कौण्डिल्य द्वारा बसंती दुर्गा पूजा का आयोजन विधि विधान के साथ किया जा रहा है, जहां स्थापित मां दुर्गा- काली के मंदिर में प्रतिवर्ष शारदीय और वासंती नवरात्र पूजन का विधान के साथ आयोजन होता है, यहां आयोजित हो रहे पूजा की खासियत है कि यहां प्रतिदिन विभिन्न प्रकार के भोग मां दुर्गा को अर्पण किए जा रहे हैं ,साथ ही प्रतिदिन भक्तों को सुबह और शाम में भोग उपलब्ध कराया जाता है, मंदिर के संचालक पंडित राजेश कुमार मिश्र आदित्यपुर एल आई जी रो हाउस 170 में पंडित राजेश कुमार मिश्र कौण्डिल्य ने बताया कि ,सच्चे मन से जो भी भक्त यहां फरियाद लगाते हैं मां उनकी मुराद जरूर पूरी करती है, गौरतलब है कि पंडित राजेश कुमार मिश्र कौंडिल्य जो कि कॉरपोरेट सेक्टर में नौकरी करते थे, उन्होंने सनातन धर्म सेवा भाव के उद्देश्य से कॉरपोरेट नौकरी छोड़ मां दुर्गा और भक्तों की सेवा में लगे रहते हैं.
आदित्यपुर एल आई जी रो हाउस 170 में पंडित राजेश कुमार मिश्र कौण्डिल्य कर रहे बसंती दुर्गा पूजा का आयोजन

