*रमजान का चॉद दिखा, रमजान कल से शुरू*,
*पहला रोजा कल*।
*खुदा की इबादत के लिए सबसे खास महीना पाक माह रमजान की चॉद देश के कई हिस्सों में दिखाई दिए जाने की खबर है*
*रमजान का चॉद नजर आते ही मुस्लिम समुदायों का आज से ही एशा के नमाज के बाद मस्जिदों और सार्वजनिक जगहों में तरावीह का नमाज शुरू हो जाएगी*
*रोजा रखने वाले शहरी की तैयारी के लिए व्यवस्था में जुट गए हैं*,
*चॉद दिखाई देते ही माह – ए – रमजान का मुकद्दस और इबादत का महीना आरंभ हो गया है*।
*इस्लामिक मान्यताओं के अनुसार खुदाए पाक ने नबी हजरत मोहम्मद साहब की उम्मत पर 30 रोजा फर्ज किया है*
*अल्लाह पाक ने माह – ए – रमजान का 30 रोजा उम्मत के लिए तोहफा दिया गया*।
*माह – ए – रमजान रहमतों, बरकतों व मगफिरत का महीना है*।

