– पोटका प्रखंड क्षेत्रों में गंगाडीह पंचायत के दारूसाईं गांव मैं कुछ महीना से एक चापाकल खराब होने का कारण ग्रामीणों को पेयजल के लिए भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था वही गांव के प्रधान लुनदरू टूडू ने बढ़ती हुई गर्मी में पानी का समस्या को देखते हुए पोटका के रहने वाला समाजसेवी उज्जल मंडल के साथ संपर्क की एवं उनसे किसी तरह चापाकल को मरम्मत करने का बात की गई सूचना पाते ही समाजसेवी उज्जल मंडल दारू साईं गांव पहुंचकर ग्रामीणों से मिले एवं निजी खर्चा से चापाकल को मरम्मती करवा दी वही दारू साई गांव के लोग उज्जल मंडल को तहे दिल से धन्यवाद प्रकट की मौके पर उज्जल मंडल मुकेश सीट गांव के ग्राम प्रधान लुनदरू टूडू दुबई मुर्मू साथ में ग्रामीण उपस्थित रहे