गोड्डा से कौशल कुमार की रिपोर्ट
केंद्रीय विद्यालय गोड्डा में परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के तहत छात्र-छात्रा, शिक्षक व अभिभावकों ने माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखा। विद्यालय में कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए प्राइमरी और सेकेंडरी सेक्शन में विभिन्न जगहों पर टीवी और प्रोजेक्टर के माध्यम से सीधा प्रसारण का आयोजन किया गया। जिसमें यूट्यूब, दूरदर्शन आदि चैनल के माध्यम से छात्रों ने प्रधानमंत्री के संबोधन को देखा। कार्यक्रम के आयोजन की जिम्मेदारी केंद्रीय विद्यालय संगठन को दी गयी थी। गोड्डा केंद्रीय विद्यालय प्राचार्य एलडीएस यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि केंद्रीय शिक्षा मंत्री श्री धर्मेंद्र प्रधान के निर्देशानुसार विद्यालय में माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के सीधा प्रसारण का आयोजन किया गया। जिसमें केवि गोड्डा के 423 विद्यार्थी, 30 शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मियों ने हिस्सा लिया। साथ ही, जो छात्र विद्यालय में परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में उपस्थित नहीं हो पाए। वैसे छात्रों को कार्यक्रम का यूट्यूब लिंक भेजा गया। कार्यक्रम का लिंक कक्षा के लिए बने हुए व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से भेजा गया। जिसके माध्यम से लगभग 240 अभिभावक कार्यक्रम से जुड़े। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने परीक्षा में तनाव और संबंधित छात्रों के सवालों का जवाब दिया और परीक्षा में तनावमुक्त होकर बेहतर करने के टिप्स बताएं। इस बार परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम की महत्ता ज्यादा है। क्योंकि पिछले दिनों पेंडेमिक के माहौल में ऑनलाइन माध्यम से बच्चों ने पढ़ाई की है। जो काफी चैलेंजिंग रहा है। ऐसी परिस्थिति में बेहतर परीक्षा और परीक्षा से तनाव खत्म करने से संबंधित विषयों पर चर्चा हुई।